उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur Breaking) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जौनपुर में एक 16 वर्षीय युवक की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। युवक का नाम अनुराग यादव बताया जा रहा है जिसकी उसके पडोसी के द्वारा तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्याकांड से जौनपुर में हड़कंप मच गया। घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर की है। यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है।

Jaunpur Breaking: मामले की कार्यवाही में जुटे आलाधिकारी
दरअसल, थाना गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्राम कबीरूद्दीनपुर में एक युवक की जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा हत्या कर दी गई। इस घटना (Jaunpur Breaking) में की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा की ने बयान भी जारी किया है।

वहीं घटना को लेकर IPS अजय पाल शर्मा का कहना है कि जमीनी विवाद था। मैं और डीएम साहब मौके पर हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। दबिश दी गई है। दबिश देकर हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद कर ली है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। इस अपराध करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। मामले की न्यायिक जांच (Jaunpur Breaking) का आदेश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने की बात कही।