अयोध्या (Ayodhya) में दीपावली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में दर्शन कर पूजा अर्चना की। दीपोत्सव के बाद रात में सरयू अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद, सीएम योगी सुबह लगभग आठ बजे हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां हनुमंत लला के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।
Ayodhya: महंत और अन्य संतों से भी की मुलाकात
इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत और अन्य संतों से भी मुलाकात की, जहां मुख्य पुजारी रमेश दास और राजू दास ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि (Ayodhya) जाकर रामलला के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और प्रदेश तथा देश की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने दिगंबर अखाड़ा में भी सुरेश दास से मुलाकात की, और फिर बड़े स्थान के महंत से उनके आश्रम में मिले। इसके बाद, रामायणम आश्रम (Ayodhya) में साध्वी मंदाकिनी रामकिंकर से भी उन्होंने भेंट की।
मुख्यमंत्री बुधवार की शाम दीपोत्सव मनाने के लिए राम मंदिर गए थे। वे बुधवार को दोपहर 2:20 बजे अयोध्या पहुंचे और 20 घंटे 20 मिनट बिताने के बाद, गुरुवार की सुबह 10:20 बजे रामकथा पार्क पर बने हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने उन्हें विदा किया।
Comments 1