Varanasi: देव दीपावली के उपलक्ष्य में गंगा तट पर बिखरे धार्मिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। रविवार को संकठा घाट, सिंधिया घाट से लेकर मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़े हुए निर्माल्य, कपड़े, पॉलीथिन, धार्मिक तस्वीरें आदि को एकत्रित किया गया और नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपा गया।

Varanasi: गंगा करोड़ों लोगों की आजीविका का है साधन
इस सफाई अभियान (Varanasi) के दौरान उपस्थित लोग गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए “हम नहीं रुकेंगे, हम स्वच्छ करेंगे” का संकल्प लिया। इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा केवल आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन भी है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि गंगा के घाटों की स्वच्छता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस आयोजन (Varanasi) में प्रमुख रूप से राजेश शुक्ला, महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुक आशुतोष पाण्डेय, हर्षित तिवारी, कृष्णा दुबे, राजवीर तिवारी, शुभम शुक्ला, आलोक पाण्डेय, विनीत चौबे, सोनल पाठक, आर्यन पाण्डेय, और सागर शुक्ला शामिल हुए।
Comments 1