Bomb Threat: सोमवार देर रात प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में पक्षकार आशुतोष पांडे को वॉट्सऐप के माध्यम से मिली।
धमकी भरे वॉइस मैसेज और कॉल
आशुतोष पांडे के मुताबिक, रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के एक नंबर से 6 धमकी भरे वॉइस मैसेज आए। इसके बाद 2:36 बजे वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी दी गई। वॉइस मैसेज में कहा गया:
“हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। मथुरा, दिल्ली और हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। 19 नवंबर को तुझे दिखाएंगे।”
Bomb Threat: धमकी का संदर्भ और जांच
मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है। आशुतोष का दावा है कि धमकी देने वाले ने 19 नवंबर को प्रयागराज रेलवे स्टेशन और हाईकोर्ट पर बम धमाके की बात कही।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे मैसेज के पाकिस्तान के नंबर से आने के कारण सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
तगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
धमकी को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट, प्रयागराज रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्पेशल फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है, और बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार हैं आशुतोष पांडे
आशुतोष पांडे श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद के प्रमुख पक्षकार हैं। उन्होंने हाल ही में मथुरा में विवादित स्थल को लेकर याचिका दाखिल की थी। ऐसे में धमकी मिलने का सीधा संबंध इस मामले से जोड़ा जा रहा है।
प्रशासन का बयान
प्रयागराज पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि मामला बेहद संवेदनशील है और सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। इस धमकी के पीछे के स्रोत की पहचान करने के लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।
Highlights
नागरिकों से अपील
प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।