वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक को प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल के साथ पकड़ा गया। यात्री की पहचान जेम्स एलेन बयाड के रूप में हुई, जो पेशे से अमेरिका में शिक्षक हैं। यह घटना उस समय हुई जब जेम्स दिल्ली लौटने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।
जेम्स एलेन बयाड, जो 13 लोगों के अमेरिकी दल के साथ भारत आए थे, काशी भ्रमण के बाद दिल्ली लौटने की तैयारी में थे। टर्मिनल भवन में सीआईएसएफ द्वारा की गई सुरक्षा जांच में उनके पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल सेट बरामद हुआ।
यात्री को तुरंत रोका गया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान जेम्स ने बताया कि उनके पास यह मोबाइल सेट दिल्ली में भी था, लेकिन वहां किसी ने उन्हें रोका नहीं। वह कस्टम और जांच प्रक्रियाओं पर सवाल उठाते हुए काफी परेशान नजर आए।
पिछले रिकॉर्ड और वर्तमान स्थिति
- अक्टूबर 2024 में भी एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सैटेलाइट मोबाइल बरामद हुआ था। यह एक महीने के भीतर दूसरी घटना है।
- इस बार भी मोबाइल सेट को जब्त कर लिया गया, और पुलिस यात्री से पूछताछ कर रही है। हालांकि, पूर्व की तरह, यात्री को आगे की उचित प्रक्रिया के बाद छोड़ दिया जा सकता है।
कस्टम और सुरक्षा जांच पर सवाल
जेम्स एलेन ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी ने कुछ नहीं कहा, फिर अब मुझे क्यों रोका गया? यह कैसी सुरक्षा व्यवस्था है?”
Highlights
वाराणसी पुलिस की जांच जारी
बाबतपुर पुलिस चौकी में यात्री से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रतिबंधित मोबाइल का इस्तेमाल कहां और क्यों किया जा रहा था।
Comments 1