Atul Subhash Case: सोशल मीडिया पर इन दिनों दो नाम चर्चा में हैं – अतुल सुभाष और उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया। बेंगलुरु में अतुल ने अपनी पत्नी, सास और जौनपुर के एक कोर्ट जज पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या का कदम उठाया। उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 23 पन्नों का नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी इस दुखद स्थिति का कारण बताया। वहीं, जौनपुर में निकिता सिंघानिया पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद वहां पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर पुलिस निकिता के घर के बाहर पहुंची है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस सुरक्षा कारणों से वहां पहुंची है या किसी अन्य कारण से। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में हलचल मचा दी है और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

अतुल सुभाष (Atul Subhash) का वीडियो: आत्महत्या से पहले कही ये बातें
अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या से पहले डेढ़ घंटे का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने उन परिस्थितियों का जिक्र किया जो उन्हें इस फैसले तक लाईं। वीडियो में अतुल ने कहा, “मैं यह महसूस करता हूं कि मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि जो पैसे मैं कमाता हूं, वे मेरे दुश्मनों को और ताकतवर बना रहे हैं। वही पैसे मेरे खिलाफ इस्तेमाल हो रहे हैं और यह चक्र लगातार चलता रहेगा। जो कर मैं चुका रहा हूं, उसी पैसे से न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य निर्दोष लोगों को परेशान करेगी।”
अतुल ने अपनी मौत के बाद अपनी पत्नी और उसके परिवार को शव के पास जाने से रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक उनके उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती, उनके परिजनों को उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं करना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उसके उत्पीड़न करने वालों को दोषी नहीं ठहराया जाता, तो उसकी अस्थियों को अदालत के नाले में फेंक दिया जाए।
Comments 1