Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में विशेष पूजा-अर्चना कर महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन की कामना की। इस पावन अवसर पर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की आरती की और वैश्विक कल्याण के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहीं। तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस कार्यक्रम को संपन्न कराया।
Mahakumbh: निषादराज क्रूज से पहुंचे संगम नोज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तक पहुंचने के लिए निषादराज क्रूज पर सवार हुए। किला घाट पर फ्लोटिंग जेटी से क्रूज पर चढ़ने के बाद उन्होंने यमुना की लहरों का अवलोकन किया और रिवर क्रूज का आनंद लिया। संगम नोज पर पहुंचने पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां पीएम ने प्रमुख साधु-संतों से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
विशेष पूजा और आरती का आयोजन
संगम नोज पर बने पंडाल में पीएम मोदी ने तीर्थ पुरोहितों के निर्देश पर त्रिवेणी में दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। उन्होंने अक्षत, चंदन, रोली, पुष्प और वस्त्र अर्पित किए। इसके बाद विशेष रूप से सजाए गए प्रांगण में संगम की आरती की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान साधु-संतों से राष्ट्र कल्याण के लिए प्रार्थना की।

रत्नजड़ित कुंभ कलश का कुंभाभिषेक
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अष्टधातु से निर्मित रत्नजड़ित कुंभ कलश का कुंभाभिषेक भी किया। तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि इस विशिष्ट कलश में पंचरत्न, गंगाजल, दुर्बा, सुपारी और अन्य धार्मिक सामग्री रखी गई है। इसे प्रधानमंत्री के पास भेजने की तैयारी है।
संतों ने महाकुंभ की दिव्यता का संकल्प लिया
प्रधानमंत्री ने सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों और अन्य संतों से मुलाकात की। संतों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 दिव्य और भव्य होगा। अखाड़ा परिषद के संतों ने प्रधानमंत्री की धार्मिक आस्था और आयोजन की तैयारी की सराहना की।

महाकुंभ की तैयारियों का आह्वान
इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित करने का आह्वान किया और राष्ट्र की समृद्धि और सर्वांगीण विकास के लिए संतों का आशीर्वाद लिया।
Comments 1