वाराणसी। महाकुंभ (Mahakumbh) 2025 के मद्देनजर, विभिन्न विभाग अपनी तैयारियों को गति दे रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रेलवे और जीआरपी पर है। इसी सिलसिले में जीआरपी वाराणसी क्षेत्र के उप महानिरीक्षक (DIG) राहुल राज ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त हों।
सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वॉड और अतिरिक्त बल तैनात
पत्रकारों से बातचीत में DIG राहुल राज ने बताया कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन प्लेटफॉर्म, ट्रेनों और होल्डिंग एरिया में डॉग स्क्वॉड और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
DIG ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि भगदड़ जैसी कोई स्थिति न बने। इसके लिए नियमित गश्त और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। वाराणसी कैंट और दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशनों पर अतिरिक्त पीएसी बल तैनात रहेगा।”
महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए जीआरपी की पूरी तैयारी
उप महानिरीक्षक ने भरोसा दिलाया कि वाराणसी और प्रयागराज में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीआरपी की टीम आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। यात्रियों को महाकुंभ के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।