Varanasi: सर्दी का मौसम शुरू होते ही मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को ठंड से बचाने के लिए काशी में अनूठी परंपरा निभाई जा रही है। भगवान को गर्म कपड़े पहनाने के साथ ही विशेष भोग भी चढ़ाया जा रहा है।
Varanasi: बाबा गणेश को कंबल और रजाई में लपेटा गया
लोटिया इलाके (Varanasi) के प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को कंबल और रजाई में लपेटा गया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मौसम के अनुरूप भगवान का खास ख्याल रखा जाता है। सर्दियों में जहां मूर्तियों को गर्म वस्त्र पहनाए जाते हैं, वहीं गर्मियों में गर्भगृह में एयर कंडीशनर लगाया जाता है।
मंदिर के पुजारी बब्लू तिवारी का कहना है, “जैसे इंसानों को ठंड महसूस होती है, वैसे ही भगवान का भी ख्याल रखा जाता है। ठंड के मौसम में भगवान के लिए भी गर्म कपड़ों का प्रबंध किया जाता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी से बसंत पंचमी तक मूर्तियों को गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं। बसंत पंचमी के बाद भगवान (Varanasi) को साधारण वस्त्र धारण कराए जाते हैं। इस परंपरा के तहत भगवान को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाते हैं, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह और भक्ति का भाव बना रहता है।
Comments 1