Guru Gobind Singh Jayanti: वाराणसी में रविवार को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव (गुरु पर्व) के अवसर पर भव्य शोभायात्रा (नगर कीर्तन) निकाली गई। खालसा पंथ के संस्थापक और धर्मरक्षक श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंति बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर आयोजित यह शोभायात्रा दोपहर बाद गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग से शुरू होकर चौक, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा, नई सड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा और मैदागिन के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शाम को वापस गुरुद्वारा बड़ीसंगत पहुंचेगी।




पवित्र सवारी को विशेष रूप से सजाया गया
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में निकाली गई इस शोभायात्रा में पवित्र सवारी को फूलों और झिलमिल रोशनियों से सजाया गया था। शोभायात्रा (Guru Gobind Singh Jayanti) में पंज प्यारे घोड़ों पर सवार होकर शामिल हुए, जबकि श्रद्धालु महिला और पुरुष गुरुवाणी और शबद-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जयपुर से आए भाई जितेंद्र सिंह गतका पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर शस्त्र कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



Guru Gobind Singh Jayanti: बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक लिया भाग
इस आयोजन में बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल, गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज और शिवपुर के गुरुनानक इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर शबद-गायन और नारे लगाते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाई। चंडीगढ़ से आए पंजाब पाइप बैंड और स्थानीय बैंड्स ने भक्तिमय धुनों से माहौल को और भी भक्ति-भाव से भर दिया।



संगत ने स्वच्छता का रखा विशेष ध्यान
यात्रा (Guru Gobind Singh Jayanti) के मार्ग में संगत ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा। श्रद्धालुओं ने रास्ते में झाड़ू लगाकर, पानी का छिड़काव कर और पुष्पवर्षा कर रास्ते को पवित्र किया। बच्चों ने “स्वच्छ काशी, सुंदर काशी” का संदेश देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।




यात्रा का हर पड़ाव श्रद्धालुओं के स्वागत और अल्पाहार के लिए तैयार रहा। गुरुद्वारा बड़ीसंगत पहुँचने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आरती और अरदास के साथ शोभायात्रा (Guru Gobind Singh Jayanti) का समापन किया जायेगा। इसके बाद सभी को गुरुद्वारे में अटूट लंगर का प्रसाद वितरित किया जायेगा।