वाराणसी। 2024 में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विभिन्न अभियानों के जरिए पुलिस ने शहर को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
2024: ऑपरेशन कनविक्शन के तहत ऐतिहासिक कार्रवाई
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत पुलिस ने न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए 316 मामलों में 466 अपराधियों को सजा दिलाई। विभिन्न अपराधों में सजा पाने वाले अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है:
- हत्या के मामले: 15
- पॉक्सो (POCSO) अधिनियम: 34
- महिला अपराध: 28
- आम्र्स एक्ट: 46
- गोवध: 11
- चोरी: 76
- लूट/डकैती और अन्य अपराध: 6
- कुल सजा पाए अभियुक्त: 203
गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई
2024 में पुलिस ने 347 अपराधियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इनमें से 93 अपराधियों को जिलाबदर किया गया, और जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गैंग पंजीकरण और निगरानी
- चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी जैसे अपराधों में शामिल 3 गैंग का पंजीकरण किया गया। इन गैंग्स में कुल 9 अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिनमें गैंग लीडर भी शामिल हैं।
- 66 सक्रिय और आदतन अपराधियों की निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई। इससे उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की:
- 7,27,740 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया।
- 4,955 वाहनों को सीज किया गया, और इनसे 87,54,150 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
वाराणसी पुलिस की सक्रियता और तत्परता
2024 में पुलिस की योजनाबद्ध रणनीतियों और सक्रियता ने अपराधियों पर शिकंजा कसा। हिस्ट्रीशीट खोलने से लेकर गैंग पंजीकरण और गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई तक, हर पहल ने अपराधियों के मंसूबों को विफल किया।
Highlights
पुलिस की इन सफलताओं ने न केवल वाराणसी को सुरक्षित बनाया, बल्कि अपराधियों के बीच खौफ का माहौल भी पैदा किया। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि आगामी वर्षों में अपराध नियंत्रण के प्रयास और सुदृढ़ होंगे।