Varanasi: वाराणसी में रोजाना दूर-दराज से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुँचते हैं। ऐसे में स्नानार्थियों की सुविधा के लिए गंगा घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम के चलते स्नानार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Varanasi: प्रमुख 24 घाटों पर बनेंगे फ्लोटिंग चेंजिंग रूम
बता दें कि काशी के प्रमुख 24 घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फ्लोटिंग चेंजिंग रूम बनाने की कार्ययोजना बनाई है। दरअसल, श्रद्धालुओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने में दिक्कत होती है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा (Varanasi) ने सामान्य विभाग को निर्देश दिए हैं।
Comments 1