Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रीवा घाट पर देर रात एक 25 वर्षीय युवक ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक पुराने अस्सी घाट से दौड़ते हुए रीवा घाट पहुंचा और किसी की बात सुने बिना गंगा में कूद गया।
युवक को कूदते देख पास में मौजूद दुकान संचालक टिंकू चौहान ने गंगा में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद भी युवक पानी में डूब गया और पकड़ में नहीं आया। टिंकू ने बताया कि युवक दौड़ते समय (Varanasi News) सभी लोग उसे रोकने के लिए चिल्लाए, लेकिन वह नहीं रुका। माना जा रहा है कि वह किसी गंभीर मानसिक तनाव या परेशानी से जूझ रहा था।
Varanasi News: 10 घंटे बाद मिला युवक का शव
सूचना पाकर अस्सी चौकी प्रभारी (Varanasi News) ने जल पुलिस और स्थानीय मल्लाहों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। करीब 10 घंटे बाद रविवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया। वह जींस और जैकेट पहने हुए था।
पुलिस (Varanasi News) ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और स्थानीय निवासियों से संपर्क साधा है। युवक के कूदने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।