Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उनका कार्यक्रम शहर के विकास कार्यों, महाकुंभ 2025 की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा पर केंद्रित है। इसके साथ ही वे काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और श्रद्धालुओं से संवाद भी करेंगे।
Varanasi: सीएम के आगमन पर प्रशासन की तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी विभागों ने अपने कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। सीएम के भ्रमण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री विशेष विमान से लखनऊ से बनारस एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सोनभद्र के लिए रवाना हुए। वापस आने पर उनका हेलीकॉप्टर शाम 4 बजे वाराणसी पुलिस लाइन में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएंगे।
सर्किट हाउस में संवाद और समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सबसे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। इसके बाद मेयर, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम को सर्किट हाउस के मुख्य सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। इस दौरान काशी में चल रहे प्रमुख प्रोजेक्ट्स, जैसे रोपवे परियोजना, की प्रगति और उसे समय पर पूरा करने में आ रही समस्याओं पर मंथन किया जाएगा।
मंदिर दर्शन और महाकुंभ तैयारियों का जायजा
शाम 7 बजे मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। महाकुंभ 2025 को लेकर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियों का भी आकलन करेंगे और इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी राय जान सकते हैं।
दूसरे दिन की शुरुआत: व्यापारियों और समाजसेवियों से मुलाकात
दौरे के दूसरे दिन सुबह मुख्यमंत्री व्यापारियों, समाजसेवियों और अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वाराणसी के विकास और महाकुंभ से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
Highlights
लखनऊ वापसी
मुख्यमंत्री सुबह वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा वाराणसी के विकास कार्यों और आगामी महाकुंभ की तैयारियों को नई दिशा देने के लिए अहम माना जा रहा है।