Varanasi: वाराणसी में आगामी 25 जनवरी को नमो घाट पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा, जबकि 24 जनवरी को नमो घाट पर यूपी दिवस भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में शनिवार को विकास भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन कार्यक्रमों को भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को पूरे जिले में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (Nothing like voting, I vote for sure) रखी गई है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, निबंध लेखन, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स, और प्रभात फेरी जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
Varanasi: शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
इसके अलावा, शैक्षणिक संस्थानों में गठित ईएलसी और प्रधानाचार्य/निदेशकों के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इण्टर कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा नमो घाट पर रंगोली प्रतियोगिता और एनसीसी के छात्र-छात्राओं की बैण्ड पार्टी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं की जागरूकता के लिए गायन, वादन, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदेय स्थलों पर युवाओं को शपथ दिलाई जाएगी।