वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई, जहां बीएचयू (BHU) के बीए तृतीय वर्ष के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिनंदन राज के रूप में हुई, जो बिहार के सुपौल जिले के सिमराही बाजार का निवासी था। वह वाराणसी में किराए के मकान में रहकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहा था।
BHU: बहन ने दी जानकारी
अभिनंदन अपने परिवार में सबसे छोटा था और उसकी बड़ी बहन सुलोचना कुमारी भी वाराणसी में रहकर एमए (BHU) की पढ़ाई कर रही हैं। अभिनंदन की बहन सुलोचना के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी परेशान था। उसने कई बार अपनी चिंता जाहिर की थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को जांच के लिए बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के सही कारणों की जांच (BHU) की जा रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान के अनुसार पढ़ाई का तनाव इसकी वजह हो सकता है।