BJP Celebration: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। पूरे शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की।
BJP Celebration: पार्टी के समर्थन में जमकर हुई नारेबाजी
वाराणसी के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और जीत की खुशी में जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। यह जश्न (BJP Celebration) भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए हम दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। हम जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। इस जीत की खुशी में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न (BJP Celebration) मनाया गया।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मिल्कीपुर की जनता के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों में जनता के विश्वास को दर्शाती है। वाराणसी में इस मौके पर पार्टी समर्थकों में जबरदस्त जोश और उल्लास देखने को मिला।