Varanasi: काशी के अस्सी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक बुजुर्ग पर्यटक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। बिहार के पटना जिले के अल्हनपुरा निवासी 67 वर्षीय अनिल कुमार अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ काशी भ्रमण पर आए थे। रविवार को अस्सी घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद वह अचेत हो गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Varanasi: ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या
परिजनों ने बताया कि अनिल कुमार को ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या है। आशंका जताई जा रही है कि गंगा स्नान के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उनके पुत्र चंदन कुमार के साथ उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
Comments 1