Varanasi: वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के चौसट्ठी घाट पर गंगा स्नान के दौरान कर्नाटक से आए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
Varanasi: गहरे पानी में चले गए और डूब गए
कर्नाटक के बागलकोट जिले के नवानगर सेक्टर-15 निवासी सतीश एस. जोशी अपने 35 सदस्यीय ग्रुप के साथ काशी भ्रमण पर आए थे। रविवार को चौसट्ठी घाट पर गंगा स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके साथियों के कुछ समझ पाने से पहले ही हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस (Varanasi) ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। सतीश पंचायत विभाग में कार्यरत थे। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Comments 3