Varanasi: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने काशी के सभी घाटों पर गंगा आरती 26 फरवरी तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
प्रशासन के निर्देश के अनुसार, गंगा आरती पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी और नौका संचालन भी शाम 6 बजे तक ही सीमित रहेगा। इसके बाद किसी भी नाव को गंगा में चलने की अनुमति नहीं होगी।

Varanasi: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। घाटों पर बढ़ती भीड़ के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।