Varanasi: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा डीआरएम लखनऊ डिविजन उत्तर रेलवे सतीश कुमार ने प्रयागराज महाकुंभ से पलट प्रवाह के चलते आने तथा जाने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तथा आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा से जुड़ी परेशानियों को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बैठक की। बैठक में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुधारने पर चर्चा हुई। भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बढ़ाने पर बल दिया गया। बैठक के बाद अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
कैंट स्टेशन पर भीड़ के दृष्टिगत अलग-अलग यात्रियों के लिए अलग होल्डिंग एरिया बनायी जायेगी। जिसमें सबसे पहले आरक्षित टिकट वालों को, फिर मेन स्टेशन का जो क्षेत्र है, उसमें बिहार के यात्रियों, स्टाफ कॉलोनी में अयोध्या जाने वाले यात्रियों तथा मालगोदाम के पास महाकुंभ यात्रियों के लिये अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा, ताकि सड़क से ही भीड़ को उनके निर्धारित प्लेटफॉर्म की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। एक नंबर फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने तथा दूसरे पर उतरने की व्यवस्था की गयी है। स्टेशन के सामने सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक को वन-वे किया जायेगा।
बैठक में तय हुआ कि रेलवे, जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार संवाद करेगा। स्टेशन पर होल्डिंग एरिया स्पेस को और बढ़ायेगा, जहां पर्याप्त रौशनी, बैठने, पीने के पानी, टॉयलेट सहित सभी प्रकार की यात्री सुविधा उपलब्ध होगी। प्लेटफॉर्म पर भीड़ रोकने के लिए होल्डिंग एरिया में यात्रियों को ठहराने को कहा गया है। ट्रेन आने पर यात्री प्लेटफॉर्म पर आएंगे। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है।
Varanasi: लगातार प्रसारित होगी ट्रेनों के आवागमन की जानकारी
स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित की जाएगी। स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म के मुख्य द्वार पर ही टिकटों के जांच के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा। विशेष ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों की तरह ही प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ट्रेनों के परिचालन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। स्टेशन पर सीसीटीवी से निगरानी बढ़ा दी गई है।
महाकुंभ के दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटान को देखते हुए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। बैठक में प्रशासन, पुलिस तथा रेलवे के अधिकारियों ने मिलकर भीड़ प्रबंधन और टिकट जांच की सुविधा पर चर्चा की ताकि अव्यवस्था को रोका जा सके। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, स्टेशन अधीक्षक अर्पित गुप्ता समेत प्रशासन, पुलिस तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।