Varanasi: महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही प्रशासन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। काशी के प्रमुख मंदिरों से लेकर छोटे देवालयों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी के मद्देनजर शनिवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चनप्पा समेत अन्य अधिकारियों ने कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मंदिर परिसर, मेले के लिए निर्धारित क्षेत्र और घाट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी से चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारियां लीं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए।

Varanasi: स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष निर्देश
जिलाधिकारी ने मंदिर क्षेत्र और उसके आसपास की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके लिए डीपीआरओ को सफाई कर्मियों और सुपरवाइजर्स की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, मंदिर के बाहर महिला पुलिसकर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति के वालंटियर्स को सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग देने के लिए कहा गया।
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेडिंग लगाने और खराब मार्गों पर समतलीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी को निर्माणाधीन सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया।

घाट पर सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाई गईं
महाशिवरात्रि पर घाटों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घाट पर डीप वाटर बैरिकेडिंग, जेटी लगाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, जल पुलिस चौकी की स्थापना का भी आदेश दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्लॉक रूम और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती
भक्तों की सहूलियत के लिए उनके जूते-चप्पल सुरक्षित रखने हेतु क्लॉक रूम और लॉकर रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की जा रही है ताकि भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।

Highlights
निरीक्षण के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।