IND VS PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त जोश है। उत्तर प्रदेश में तो इस महामुकाबले को लेकर उत्साह अपने चरम पर है।
काशी के विभिन्न इलाकों में क्रिकेट फैंस ने भारत (IND VS PAK) की जीत के लिए अनोखे अंदाज में प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं। कहीं बल्ला रखकर हवन-पूजन हो रहा है तो कहीं हनुमान मंदिरों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरें रखकर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
259 दिनों के बाद IND VS PAK आमने-सामने
इस मुकाबले को लेकर दीवानगी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी (IND VS PAK) टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों का आमना-सामना 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था।
गौरतलब है कि अब पूरे देश की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हैं। स्टेडियम में भले ही हजारों दर्शक होंगे, लेकिन करोड़ों दिलों की धड़कनें भारत की जीत के लिए एक सुर में धड़क रही हैं।
Comments 1