Varanasi: काशी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धा और भक्ति की लहर उमड़ने वाली है। पहले से ही महाकुंभ में जुट रही भारी भीड़ के बीच अब महाशिवरात्रि पर काशी में आस्थावानों का जनसैलाब देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने 25 फरवरी तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश जारी किए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में स्कूलों में अवकाश रहेगा।
Varanasi: 25 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास का आदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद कुमार पाठक ने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि और महाकुंभ के कारण आवागमन में भारी भीड़ की संभावना है, जिससे ट्रैफिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों (Varanasi) में 25 फरवरी तक ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था लागू रहेगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के बाद 27 फरवरी से वापस विद्यालय अपने-अपने निर्धारित समय पर सुचारू रूप से खुलेगा।
काशी में शिवभक्तों का उमंग और उत्साह चरम पर है। विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता पहले ही लगना शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि (Varanasi) के मौके पर इस आस्था और भक्ति का माहौल और भी भव्य होने की उम्मीद है। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
Comments 1