Mahashivratri: महाशिवरात्रि और प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि तीन नए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं—प्रयागराज होल्डिंग, अयोध्या होल्डिंग और बिहार होल्डिंग। इन क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को ठहराने के लिए इन होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, ताकि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े।
Mahashivratri: यात्रियों ने की इन व्यवस्थाओं की सराहना
साथ ही, प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अब केवल वही यात्री जो जल्द ही ट्रेन पकड़ने वाले हैं, उन्हें ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इससे अव्यवस्था और भगदड़ की स्थिति से बचा जा सकेगा। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की इन व्यवस्थाओं की सराहना की है, जिससे यात्रा सुगम हो रही है। यात्री सुरक्षित यात्रा (Mahashivratri) की अपील करते हुए अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी (GRP) की विशेष टीमों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी (Mahashivratri) लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें और अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं।
Comments 1