Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र में डुबकियां पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व प्रधान राम लोचन यादव की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
गाजीपुर जिले के ग्राम रसूलपुर सोन्हौली देवकली निवासी 50 वर्षीय राम लोचन यादव, जो पूर्व प्रधान रह चुके थे, बुधवार को आशापुर चंद्रा चौराहे के पास एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देर रात करीब 10:30 बजे जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डुबकियां पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
Varanasi: मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौबेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राम लोचन यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा मातम, एफआईआर दर्ज
मृतक के परिवार में पत्नी सरोजा देवी, तीन बेटियां और एक बेटा हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।