Varanasi: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-731 (NH-731) के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और इसमें आ रही बाधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और लंबित समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अकेलवा रिंग रोड से बड़ौरा बाजार, ककरहवा, गजेपुर, भीषमपुर और बजरंग नगर, कपसेठी तक के निर्माण बाधित स्थलों पर पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से संवाद किया तथा उनकी भूमि अधिग्रहण, संरचनाओं के ध्वस्तीकरण, भुगतान और सर्किल रेट से संबंधित समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों का मुआवजा भुगतान लंबित है, उसे शीघ्र निपटाया जाए और जहां भुगतान पूरा हो चुका है, वहां संरचनाओं को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अविलंब शुरू कराया जाए।
Varanasi: व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन, डीएम ने दिया समाधान का आश्वासन
निरीक्षण के दौरान जंसा चौराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चौड़ीकरण कार्य से प्रभावित व्यापारियों की समस्याओं को उठाया गया। जिलाधिकारी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी को सड़क चौड़ीकरण कार्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित मुआवजा शीघ्र भुगतान किया जाए ताकि प्रभावित लोग समय रहते अपनी व्यवस्थाएं कर सकें। जहां भुगतान हो चुका है, वहां संरचनाओं को जल्द हटाकर चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाए। निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
Highlights
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम विपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह, तहसीलदार शालिनी सिंह, संबंधित क्षेत्रों के लेखपाल, एनएच के अधिशासी अभियंता और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।