Varanasi: वाराणसी के श्री काशी गुजराती समाज भवन, कर्ण घंटा में एनआरजी फाउंडेशन और श्री काशी गुजराती समाज द्वारा एनआरजी मीट – गुजराती डायस्पोरा का भव्य रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगारंग समारोह के माध्यम से गुजराती समाज के लोगों ने होली के उल्लास का आनंद लिया।
गुजरात से आए प्रसिद्ध हास्य कलाकार रणसिंह वाक ने अपनी हास्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, स्थानीय गुजराती समाज के बच्चों और महिलाओं ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Varanasi: तिलक और गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ अतिथियों का स्वागत
सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक और गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल भाई शास्त्री ने किया, जबकि धन्यवाद प्रस्ताव दिनेश बजाज ने दिया। स्वागत व्यवस्था में अंशुमान शाह, योगेश भाई और सुनीता गुजराती का विशेष सहयोग रहा।

संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बिहारी लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष विशेष अतिथि की भूमिका में रमेश भाई रावल और चिंतन प्रजापति रहे। कार्यक्रम में वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों में हरी दास पारिख, लोकेश गुप्ता, घनश्याम दास गुजराती (घंशु भैया) शामिल थे।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में आलोक भाई पारिख, योगेश गांधी, राज कुमार दास, दिनेश बजाज, विशाल पारिख, शरद पोरवाल सहित गुजराती समाज के कई प्रमुख सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।