Touch and Go Rehearsal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हैं।

आगमन और प्रस्थान के लिए हुआ Touch and Go Rehearsal
मेहंदीगंज में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के तहत वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा “टच एंड गो” रिहर्सल (Touch and Go Rehearsal) किया गया, ताकि उनके आगमन और प्रस्थान को लेकर कोई भी तकनीकी बाधा न आए। यह रिहर्सल वायुसेना अधिकारियों के निर्देशन में पूरी तरह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

जनसभा और अन्य कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम पहले ही वाराणसी पहुंच चुकी है। सुरक्षा घेरा (Touch and Go Rehearsal) मजबूत करने के लिए स्थानीय पुलिस, प्रशासन सभी मिलकर लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं।
इस जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है। काशीवासी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिससे यह दौरा ऐतिहासिक बन सके।
Comments 1