Gangrape Case: वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी भले ही दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हों, लेकिन वह अपने संसदीय क्षेत्र की छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी रखते हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 50वें संसदीय दौरे पर जब वाराणसी पहुंचे, तो बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से हाल ही में शहर में घटित गैंगरेप की दर्दनाक घटना पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से घटना की जांच, दर्ज एफआईआर और अब तक की कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी।
Gangrape Case: अब तक 12 गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस केस में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। घटना सामने आते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीरता से जांच शुरू की थी। साथ ही, पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी वीभत्स घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षात्मक और निगरानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।