Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के रैमला गाँव में सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को लेकर लगाया गया पोस्टर अराजक तत्वों ने फाड़ दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच इलाके में पैदल मार्च किया। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है।

बता दें कि प्रति वर्ष 14 अप्रैल को गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही थी। जगह-जगह गांव में पोस्टर, बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। इसी तरह गांव के चंद्रशेखर माली के दीवार पर लगाया गया पोस्टर किसी शरारती लोगों ने फाड़ दिया। जिसके बाद अम्बेडकरवादी आक्रोशित हो गए।

Varanasi: पुलिस ने शांत कराया मामला
जैसे ही मामले की जानकारी चौबेपुर पुलिस को मिली, तो थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझाते हुए हालात को संभाला। पुलिस ने क्षेत्र के सभी ग्रामीडो से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।