Varanasi: हाल ही में शहर में सामने आई गैंगरेप की जघन्य घटना के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह सतर्क और एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी के तहत बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में पुलिस ने स्पा पार्लरों और गेस्ट हाउसों में सघन जांच अभियान चलाया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई स्थानों पर ख़ुफ़िया तरीके से स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने शहरभर में चेकिंग अभियान चला।
जानकारी के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित कुछ स्पा सेंटरों और गेस्ट हाउसों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। ऐसे में पुलिस ने कमर कसते हुए अलग-अलग टीमों को रवाना किया और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ग्राहकों, स्टाफ और वहां मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की तथा रजिस्टर और पहचान पत्रों की जांच की।

Varanasi: यात्रियों समेत कर्मचारियों से हुई पूछताछ
इस विशेष चेकिंग अभियान का नेतृत्व डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने किया। उनके साथ एसीपी चेतगंज और अन्य थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख गेस्ट हाउसों और स्पा पार्लरों पर जांच की। पुलिस ने वहां ठहरे यात्रियों की जानकारी ली और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहन जांच की। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू रहें और हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग होती रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पा और गेस्ट हाउस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नियमों और लाइसेंस शर्तों का पूर्ण पालन करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध आचरण की शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की चेकिंग लगातार जारी रहेगी और नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंशवाल ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस का कहना है कि वह शहर को सुरक्षित और अपराधमुक्त रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और ऐसे मामलों में नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।