राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर स्थित चुमकुनी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें नौनिहालों ने जमकर धमाल मचाया। उन्होंने कई भक्ति गानों नृत्य किया।
समारोह में मुख्य अतिथि बतौर जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा पवन चौबे व खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना की. उसके बाद वहां उपस्थित ग्राम पंचायत के सर्वश्रेष्ठ अभिभावकों को सम्मानित किया। साथ ही अपने कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटा।

इस मौके पर पवन चौबे ने कहा कि हमारी सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश भर के सभी विद्यालयों को वार्षिकोत्सव मनाने का एवं इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रतिभा को निखारने का जो अवसर दिया है, इससे हमारे प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुनहरा होगा। वार्षिकोत्सव समारोह में में नौनिहालों ने बसंत आगमन, फाल्गुन गीत तथा लघु नाट्य संस्कार के जरिए समाज की बुराईयों पर दहेज प्रथा, नशाखोरी पर जमकर हमला किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे कुंवर भगत, प्रधानाध्यापक दुर्गेश चौबे, सतेंद्र मिश्रा, अतुल चौबे, संतोष यादव, संचालन नवीन दुबे, ग्राम प्रधान अनिल सिंह एवं कृष्ण बहादुर पटेल सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।