UP Board High School Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा शुक्रवार को घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में वाराणसी की होनहार छात्रा ख्याति सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में टॉप किया है। ख्याति ने 96.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल वाराणसी में प्रथम स्थान पाया, बल्कि पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया।
ख्याति सिंह खुशहाल नगर की निवासी हैं और परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता संजय कुमार सिंह एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां कंचन सिंह गृहिणी हैं। ख्याति अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, और उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, स्कूल के चेयरमैन डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन तथा शिक्षकों की सतत प्रेरणा को दिया है।
UP Board High School Result 2025: रिजल्ट घोषित होते ही मनाया जश्न
ख्याति की इस शानदार उपलब्धि की खबर जैसे ही सामने आई, स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों और सहपाठियों ने तालियों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। मिठाइयां बांटी गईं और पूरा विद्यालय परिसर जश्न में डूब गया।
ख्याति ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा कि उन्होंने नियमित पढ़ाई और समय के बेहतर प्रबंधन से यह मुकाम हासिल किया है। भविष्य में वह विज्ञान वर्ग में पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का सपना देख रही हैं।