Job Fair: वाराणसी में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक भव्य रोजगार महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन चिरईगांव विकासखंड स्थित खंडेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के पास बने विशाल मैदान में संपन्न होगा, जहां देश-विदेश की नामचीन कंपनियां हजारों युवाओं को करियर का नया मार्ग देंगी।
40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां लेंगी हिस्सा
इस विशाल रोजगार मेले में 40 से अधिक नामचीन मल्टीनेशनल कंपनियों ने भागीदारी की पुष्टि की है। इन कंपनियों का लक्ष्य वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों के करीब 7,000 युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दी कि यह आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
Job Fair: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन और स्थल पर भी संभव
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा मेले के दिन भी मौके पर ही ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी योग्य युवा को अवसर से वंचित न होना पड़े।

विविध क्षेत्रों की कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर
इस मेले में आईटी, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, टूरिज्म, रियल एस्टेट, एजुकेशन, सर्विस सेक्टर, सेल्स एवं मार्केटिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और सॉफ्टवेयर जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां युवाओं की तलाश में होंगी।
कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं:
- एलएंडटी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस,
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा,
- होटल ताज, इफको, एसआईएस सिक्योरिटी,
- डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, आरके सोलर, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स।
शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज
मेले में भाग लेने के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए या बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र हैं। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क रखी गई है। इच्छुक युवाओं को अपने साथ निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे:
- हालिया फोटो सहित बायोडाटा,
- आधार कार्ड,
- शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह रोजगार मेला वाराणसी के युवाओं के लिए न केवल एक अवसर है, बल्कि एक मंच भी है जहां वे अपनी प्रतिभा और कौशल को देश की अग्रणी कंपनियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। सरकार की यह पहल न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि वाराणसी को रोजगार हब के रूप में उभरने का अवसर भी प्रदान करेगी।