Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेंखु गांव में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन कांच के गोदाम के पास 24 वर्षीय मजदूर अमित का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक सुल्तानपुर जिले के लहूअर पश्चिम धमौर गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से गोदाम में रहकर मजदूरी कर रहा था।
अमित अपने दो साथियों बलजीत और संदीप के साथ गोदाम (Varanasi) में ही रहकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करता था। दोनों ने बताया कि गुरुवार शाम तीनों ने साथ में खाना खाया, जिसके बाद अमित छत पर सोने चला गया और वे दोनों नीचे ही सो गए। शुक्रवार की सुबह जब दोनों उठे तो उन्होंने देखा कि अमित का शव गोदाम के बगल में जमीन पर पड़ा हुआ है।
गोदाम मालिक ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना मजदूरों ने तुरंत गोदाम मालिक पंकज शुक्ला को दी, जिन्होंने पुलिस (Varanasi) को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नशे की लत बन सकती है हादसे की वजह
साथी मजदूरों के मुताबिक, अमित शराब और अन्य नशीले पदार्थों का आदी था। पुलिस को शक है कि नशे की हालत में वह रात में छत से नीचे गिर गया होगा। संभव है कि वह शौच के लिए उठा हो और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा हो, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला (Varanasi) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार वाले दरेंखु गांव पहुंच गए। मां राजकुमारी, पिता राधेश्याम, और भाई विपिन का रो-रोकर बुरा हाल है। अमित पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था और अभी तक अविवाहित था।