Varanasi: सारनाथ थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब परंपरागत रस्म के दौरान की गई हर्ष फायरिंग ने दो महिलाओं को घायल कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है, जब भत्तावन की रस्म के दौरान एक रिश्तेदार द्वारा चलाई गई गोली गलती से दो महिलाओं को जा लगी।
घटना में आयुषी मिश्रा (20) और उनकी दादी रीना पांडे (70) के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार के बीच कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत सिंह मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
Varanasi : मातम में बदला खुशियों का माहौल
पोते की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि एक लापरवाही पूरे आयोजन (Varanasi) को संकट में डाल देगी। रीना पांडे के अनुसार, रात करीब 11 बजे घर की छत पर भात पहनाने की रस्म चल रही थी। उसी दौरान एक रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग के लिए अपनी पिस्टल निकाली।
पहले ऊपर ट्रिगर दबाने पर जब फायर नहीं हुआ तो उसने बंदूक नीचे लाकर देखने की कोशिश की। तभी अचानक गोली चल गई और पास खड़ी दादी-पोती को लग गई। गोली चलते ही मौके पर कोहराम मच गया।
फायरिंग करने वाला आरोपी फरार
घटना (Varanasi) के बाद फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी की ओर से थाने में लिखित शिकायत (FIR) दर्ज नहीं कराई गई है।