Varanasi: वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में इस समय तेंदुए का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर जंगली तेंदुए ने तीन अलग-अलग लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। गांव में इस समय दहशत के साए में लोग जी रहे हैं।


12 घंटे में तीन लोगों को तेंदुएं ने किया घायल
शुक्रवार की दोपहर में जहाँ तेंदुएं ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, वहीं उसके बाद एक पुरुष और एक किशोर को भी उसने अपना शिकार बनाते हुए उन्हें घायल कर दिया, इन तीनों घायलों को गंभीर चोटों के चलते स्थानीय अस्पताल (Varanasi) में भर्ती कराया गया है। इन हमलों के बाद ग्रामीणों ने अपने घरों की सुरक्षा खुद संभाल ली है। लोग रातभर लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं, वहीं महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।


Varanasi: अलर्ट मोड में वन विभाग की टीमें
तेंदुए की मौजूदगी के संकेत सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुए हैं। सुबह के समय उसकी गतिविधियों की स्पष्ट झलक कैमरों में देखी गई, जिससे उसकी मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन (Varanasi) इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेंदुए की खोज में जुट गया है। वन विभाग की टीमों ने संभावित इलाकों में पिंजरे और जाल लगा दिए हैं ताकि जानवर को जल्द पकड़ा जा सके। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय सतर्कता बरतें और अंधेरा होने पर विशेषकर महिलाएं व बच्चे घर से बाहर न निकलें।




फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पूरे इलाके में डर का माहौल व्याप्त है। तेंदुए की तलाश में अभियान तेज़ कर दिया गया है, लेकिन जब तक उसे पकड़ा नहीं जाता, तब तक गांवों (Varanasi) में दहशत का माहौल थमने का नाम नहीं लेगा।