Varanasi: यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान प्रशासनिक भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। उन्होंने खुलकर नाराजगी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हो गए हैं कि अब नेता, मंत्री और अफसर – सभी को अपनी इज्जत बचाने की चिंता करनी चाहिए।
Varanasi में की मीडिया से बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं, भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई की है लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि बस इतना ही कहूंगा, सब अपनी इज्जत बचा लें बहुत है, चाहे नेता हो, मंत्री हो या कोई और।”
वहीं मंत्री आशीष पटेल ने नौकरशाही पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक को अगर जिलाधिकारी का पैर न छूना पड़े, तो उसी में उसकी इज्जत बची रहती है।
माना जा रहा है कि मंत्री का यह बयान राज्य में प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और राजनीतिक उपेक्षा के प्रति गहरी नाराजगी का संकेत है। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी जताया कि मौजूदा स्थिति में जनप्रतिनिधियों की गरिमा और प्रभाव दोनों ही खतरे में हैं।