Rinku Weds Priya: उत्तर प्रदेश की राजधानी आज शाम एक खास समारोह की गवाह बनेगी, जब मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी का आयोजन शहर के एक पांच सितारा होटल में किया जाएगा। राजनीति और क्रिकेट जगत के इस नए गठबंधन की गूंज पहले से ही प्रदेश भर में सुनाई दे रही है।
लखनऊ के गोमती नगर स्थित लग्जरी होटल ‘सेंट्रम’ में रविवार की शाम होने जा रहे इस कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की पुष्टि की गई है। इनमें देश की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी, जिनके स्वागत-सत्कार की तैयारियां जोरों पर हैं।
Rinku Weds Priya: कौन–कौन होंगे शामिल?
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता व अभिनेत्री जया बच्चन के साथ ही सांसद इकरा हसन और कुछ केंद्रीय मंत्रियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन न सिर्फ एक निजी समारोह बल्कि प्रदेश के सामाजिक और राजनीतिक गलियारों के लिए भी चर्चा का केंद्र बन गया है।
18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी
रिंग सेरेमनी के बाद शादी (Rinku Weds Priya) का आयोजन आगामी 18 नवंबर को वाराणसी स्थित होटल ताज में किया जाएगा। यह शादी समारोह और भी भव्य होने वाला है, जिसमें क्रिकेट जगत, फिल्म इंडस्ट्री और कॉर्पोरेट वर्ल्ड की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
रिंकू सिंह का नया आशियाना
इस बीच, क्रिकेटर रिंकू सिंह का परिवार पहले ही अलीगढ़ के महुआ खेड़ा इलाके में स्थित उनके नवनिर्मित 3.5 करोड़ रुपये के बंगले में शिफ्ट हो चुका है। रिंकू के माता-पिता, बहन और भाई अब उसी आलीशान बंगले में रह रहे हैं, जहां शादी के बाद सांसद प्रिया सरोज (Rinku Weds Priya) भी आएंगी।
सगाई से पहले एक भावुक बदलाव यह भी सामने आया है कि रिंकू सिंह (Rinku Weds Priya) के पिता खानचंद सिंह ने सिलेंडर ढोने का अपना पुराना काम हमेशा के लिए छोड़ दिया है। साथ ही, वह सर्वेंट क्वार्टर भी छोड़ चुके हैं जहां परिवार ने 25 साल गुजारे थे। अब यह परिवार नए बंगले में एक नए जीवन की शुरुआत कर रहा है।