आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने योगी सरकार के प्रत्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह एक सकारात्मक कदम है। वहीं उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
AAP के संजय सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत की। उन्होंने बताया कि काशी प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत 21 जून को “संकल्प शिल्प” नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में “घर-घर जन सम्मेलन” चलाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
योगी सरकार की नीतियों पर जमकर बोला हमला
प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह (AAP) ने योगी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए गांव जयापुर में स्कूल में डाकघर चल रहा है, जो विकास की असलियत उजागर करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय योगी सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं हैं।
हर महीने दो बार जनहित मुद्दों पर प्रदर्शन
सांसद (AAP) ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर महीने दो बार स्वास्थ्य, बिजली कटौती और सफाई जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और उनके समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी हर गांव, हर शहर में जनता की समस्याएं उठाएगी और सरकार को जवाबदेह बनाएगी।
पीएम मोदी पर भी किया कटाक्ष
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें विदेशों में भारत की छवि को मजाक न बनने दें। उन्होंने कहा, “अमेरिका जैसे देश आज भारत की गरिमा से खेलने लगे हैं और हमारे प्रधानमंत्री विदेश जाकर हंसी ठिठोली कर रहे हैं।” उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था, जो मोदी सरकार ने गंवा दिया।”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को ‘प्यार’ देने वाले बयान पर संजय सिंह ने मोदी समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी के अंधभक्त कह रहे हैं कि ट्रंप हमारे साथ हैं, जबकि सच्चाई सबके सामने है। उनकी नसों में सिंदूर बह रहा है, उन्हें भारत की चिंता नहीं।”
इस दौरान जब जातिगत जनगणना पर सवाल किया गया तो संजय सिंह (AAP) ने इसे सिर्फ एक चुनावी जुमला करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए इस मुद्दे को उठाती है, लेकिन जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिखता।