Rathyatra Mela: काशी के प्रसिद्ध लक्खा मेले में शामिल भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर बार की तरह इस बार भी इस विश्व प्रसिद्ध मेले में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष रणनीति तैयार की है।
Rathyatra Mela: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष योजनाएं लागू
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि रथयात्रा मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी समितियों से समन्वय बैठकों का आयोजन कर लिया गया है। मेला मार्ग (Rathyatra Mela) का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें पॉइंट गार्ड, बॉक्स फॉर्मेशन, रूफटॉप ड्यूटी, और रेकी पार्टी जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने पर जोर दिया गया है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग और ड्यूटी अलर्ट जारी किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। अपर पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि रथयात्रा मेला (Rathyatra Mela) पूरी तरह सुरक्षित और शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा।