Varanasi: 24 जून को वाराणसी में आयोजित होने वाली केंद्रीय जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस अहम बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। वाराणसी में पहली बार हो रही इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है।
Varanasi: सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया कि बैठक को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बैठकों का दौर पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों पर तेजी से अमल किया गया है। आगंतुकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्थ डेस्क की व्यवस्था की है, ताकि मेहमानों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, वाराणसी शहर (Varanasi) में रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित ब्रीफिंग की जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है जिसमें आइसोलेशन कॉर्डन, इनर कॉर्डन, और आउटर कॉर्डन शामिल हैं। लगभग 5000 पुलिसकर्मी, वरिष्ठ अधिकारी और 10 कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं। शहर भर (Varanasi) में सघन चेकिंग अभियान जारी है और होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे।