Varanasi News: वाराणसी में 19 जुलाई को आयोजित होने जा रहे नशा मुक्ति अभियान के विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
Varanasi News: आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल जारी
सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और खेल राज्यमंत्री निखिल खडसे की भी उपस्थिति तय मानी जा रही है। जिला प्रशासन को केंद्रीय मंत्रियों के दौरे की सूचना मिल चुकी है और जल्द ही उनके आगमन को लेकर विस्तृत प्रोटोकॉल जारी किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशा मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाना है। आयोजन (Varanasi News) को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और संबंधित विभाग तैयारियों में जुट गए हैं।