Varanasi: एक मामूली विवाद ने मंगलवार को एक वृद्ध की जान ले ली। वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नवापुरा मोहल्ले में दो सगे भाइयों ने अपने 65 वर्षीय चाचा पप्पू प्रजापति को सड़क पर पटककर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही चचेरे भाई को भी जमीन पर गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा गया।
Varanasi: जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई, जिसकी फुटेज 3 मिनट 38 सेकंड की है। फुटेज में दिख रहा है कि मामूली (Varanasi) विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें बुजुर्ग की जान चली गई। पुलिस ने मृतक की बहू राखी प्रजापति की तहरीर पर आरोपियों नैतिक और किशन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला बस इतना-सा था कि 20 जुलाई को पप्पू के बेटे अनिल ने घर के बाहर दीवार के पास साइकिल खड़ी कर दी थी। तभी चचेरे भाई राजेश के बेटे किशन का धक्का लगने से साइकिल गिर गई। किशन और अनिल के बीच कहासुनी हुई और अनिल ने किशन को थप्पड़ मारकर कमरे में धक्का दे दिया।
विवाद (Varanasi) बढ़ता देख किशन की मां ने उसे कमरे में बंद कर दिया। लेकिन अनिल गुस्से में लोहे की सरिया लेकर बाहर आ गया। तभी किशन का बड़ा भाई नैतिक भी पहुंचा और दोनों भाइयों ने अनिल को पीटना शुरू कर दिया।
बचाव में पप्पू प्रजापति बीच में आए, लेकिन नैतिक ने उन्हें उठाकर चबूतरे से नीचे सड़क पर पटक दिया। पप्पू बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोग दौड़े और बचाव कर उन्हें चबूतरे पर लाया गया। परिजन (Varanasi) पप्पू को गंभीर हालत में कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन की हड्डी टूट चुकी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।