Varanasi: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर संघर्ष यात्रा निकली। इसका नेतृत्व विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने किया। इस विशाल संघर्ष यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को राष्ट्रीय बहस का विषय बनाना और राजनीतिक परिदृश्य में “वोट जिहाद” के मुद्दे को उठाना था। परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया और यात्रा के दौरान जोरदार नारेबाजी की।
Varanasi: उत्तराखंड के साथ यूपी में भी लागू हो कानून
इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद गोपाल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि देशहित में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कानून (Varanasi) को लागू कर सकते हैं तो उत्तर प्रदेश में भी यह कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस दिशा में ठोस और निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में हिंदुओं की राजनीतिक भूमिका और नेतृत्व क्षमता पर गंभीर असर पड़ सकता है।
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के चलते एक विशेष समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा दे रहे हैं, जो लोकतंत्र और सामाजिक संतुलन के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की नीतियां देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुँचा सकती हैं।
संघर्ष यात्रा के दौरान “जनसंख्या नियंत्रण कानून लाओ, देश बचाओ” और “जागो हिंदू जागो” जैसे नारे लगाए गए। राय ने स्पष्ट किया कि परिषद (Varanasi) की यह मुहिम किसी जाति या मजहब के खिलाफ नहीं बल्कि राष्ट्रहित और सामाजिक संतुलन की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार जल्द इस पर निर्णय नहीं लेती है तो परिषद पूरे देश में व्यापक आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी।