Varanasi News: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के हौज कटोरा इलाके में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में स्कूली छात्र और एक बच्ची कुत्तों का शिकार बने। हमले में दोनों घायल हो गए।
पहली घटना में पिता के साथ बाइक से घर लौट रहे बच्चे पर अचानक कुत्ते ने हमला कर पैर में काट लिया। दूसरी घटना में पत्थर गली निवासी अभ्या और रुद्रांशी घर से सामान लेने निकली थीं। इसी दौरान कुत्तों ने घेरकर रुद्रांशी पर हमला कर उसके चेहरे पर काट लिया। चीख-पुकार सुनकर भाई मदद को आया तो कुत्तों ने उसे भी दौड़ा लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचाया और परिजन उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने दोनों घायलों को इंजेक्शन लगाया और जख्म पर पट्टी की।
Varanasi News: प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि अगर स्थानीय लोग मौके पर न होते तो बच्ची की हालत गंभीर हो सकती थी। पिता मनीष यादव ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की निष्क्रियता के कारण बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों ने भी कुत्तों के आतंक पर नाराजगी जताई। बांस फाटक क्षेत्र निवासी अमिताभ दीक्षित ने बताया कि सिर्फ पिछले दो दिनों में 10 से 15 लोगों पर कुत्तों का हमला हो चुका है। उनकी शिकायतों (Varanasi News) के बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। यह रास्ता काशी विश्वनाथ धाम के लिए भी महत्वपूर्ण है और श्रद्धालु यहां से गुजरते हैं, जिससे उन्हें भी दिक्कत होती है।
पूर्व पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। “कुत्ते सबसे ज्यादा बच्चों को निशाना बना रहे हैं। नगर निगम को तुरंत अभियान चलाकर इन कुत्तों को पकड़ना चाहिए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।”