Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित तिलभांडेश्वर इलाके में महिला से हुई छेड़छाड़ और उसके बाद अभद्रता का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। तीन दिन पहले स्कूटी सवार युवक द्वारा महिला से बैड टच करने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद अब उसका नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें आरोपी युवक के साथी महिला को रोककर धमकाते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस मामले (Varanasi) को गंभीरता से लेते हुए सोमवार देर रात कार्रवाई की। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज रेवड़ी तालाब शैलेंद्र सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया। फिलहाल उनकी जगह एसआई शिवम श्रीवास्तव को चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
Varanasi: ये है पूरा मामला
घटना 27 अगस्त की है, जब महिला तिलभांडेश्वर महादेव की गली से मदनपुरा की ओर जा रही थी। तभी स्कूटी पर सवार टोपी लगाए युवक ने महिला के साथ बैड टच किया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज देखकर महिला ने आरोपी को पहचान लिया और सीधे उसके घर पहुंच गई। वहां उसने युवक को मोहल्लेवालों और परिवार के सामने जमकर पीटा और चप्पलों से भी प्रहार किए। इसके बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस (Varanasi) ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन सोमवार को वायरल हुए नए वीडियो में उसके दोस्त दानिश और आलम महिला को घेरकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के तूल पकड़ने और पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद CP ने साफ कर दिया कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी आधार पर चौकी इंचार्ज को तत्काल लाइनहाजिर कर दिया गया।