Varanasi: शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बनारस की ओर से शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस समारोह में वाराणसी शहर के 11 योग्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभा की अध्यक्षता रोटरी क्लब बनारस (Varanasi) के अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार जायसवाल ने की।

Varanasi: शिक्षकों को किया गया प्रोत्साहित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण के स्तंभ हैं और उनके बिना कोई भी सभ्य समाज पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य और डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन से शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामराज सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीपक श्रीवास्तव ने दिया। समारोह में संयोजक की भूमिका राजीव कक्कड़ तथा समन्वयक की भूमिका रमेश तिवारी ने निभाई।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें डॉ. शशिकांत दीक्षित, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. कुसुमचंद्रा, आलोक पारिख, नीरज अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास, मनीष पांडे, ऋषभ शुक्ला, मुकेश पाठक, नीरज शर्मा, धनंजय सिंह, डॉ. बी.के. भार्गव, डॉ. संजय यादव, संतोष कश्यप एवं अजय केजरीवाल शामिल थे।