GST दरों में कमी की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद काशी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्सव मनाया। शनिवार को सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और व्यापारी समुदाय जुटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हाथों में लिए कार्यकर्ताओं ने “मोदी जिंदाबाद” और “भाजपा जिंदाबाद” के नारे लगाए।

कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। नेताओं ने कहा कि इस निर्णय से न केवल व्यापार (GST) को गति मिलेगी बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित नए GST स्लैब पर बधाई
भाजपा कार्यालय गुलाब बाग पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारी नेता एवं महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को वाराणसी के प्रमुख व्यापारियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित नए GST स्लैब पर बधाई दी।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई GST स्लैब से समाज के हर वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा— “यह निर्णय व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा और महंगाई पर नियंत्रण लाने में अहम भूमिका निभाएगा। स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा क्षेत्र में जीएसटी शून्य कर दिए जाने से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम ऐतिहासिक है और इससे न केवल बाजारों में रौनक लौटेगी बल्कि उपभोक्ताओं का भरोसा भी मजबूत होगा। अंत में उन्होंने सभी की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।